हर प्रखंड में बनेगा हेलीपेड

देवघर : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने रांची से वीडियाे कॉन्फ्रेसिंग के जरिये पंचायत चुनाव की तैयारियां की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में इमरजेंसी सुविधा के लिए हेलीपेड निर्माण करना है, ताकि किसी भी प्रकार के घटना से निबटा जा सके. इसके लिए जल्द स्थल काे चिह्नित करें. सभी संवदेनशील व अतिसंवेदनशल बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:51 AM

देवघर : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने रांची से वीडियाे कॉन्फ्रेसिंग के जरिये पंचायत चुनाव की तैयारियां की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में इमरजेंसी सुविधा के लिए हेलीपेड निर्माण करना है, ताकि किसी भी प्रकार के घटना से निबटा जा सके. इसके लिए जल्द स्थल काे चिह्नित करें. सभी संवदेनशील व अतिसंवेदनशल बूथों की सूची तैयार कर जल्द गोपनीय ढंग से मुख्यालय को भेज दें.

आयुक्त को देवघर डीसी अरवा रजकमल द्वारा जानकारी दी गयी कि बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. सोमवार को कलस्टर प्वाइंट को फाइनल कर लिया जायेगा. प्रपत्र का प्रकाशन भी तेजी से किया जा रहा है. 29 अक्तूबर को पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पंचायत चुनाव में कुल 7,730 मतदान कर्मियों को लगाया जायेगा. बूथों में आधारभूत संरचना की रिपोर्ट आ चुकी है, जिन बूथों में बुनियादी सुविधा नहीं है, वहां तेजी से सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी मीना ठाकुर आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version