मुंबई की कंपनी से क्या संबंध है, सीएम बतायें : निशिकांत

देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बालू घाट नीलामी में चल रहे खेल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में बालू घाट नीलामी में नेशनल ट्रिब्यूनल के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही है. पेसा कानून का भी उल्लंघन हो रहा है. सीएम के भाई बसंत सोरेन घूम-घूम कर डीसी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 9:30 AM

देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बालू घाट नीलामी में चल रहे खेल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में बालू घाट नीलामी में नेशनल ट्रिब्यूनल के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही है.

पेसा कानून का भी उल्लंघन हो रहा है. सीएम के भाई बसंत सोरेन घूम-घूम कर डीसी पर दबाव बना रहे हैं. इससे साफ है कि बालू की नीलामी में मुंबई की कंपनी को सीएम का वरदहस्त प्राप्त है. इस तरह से कांग्रेस झारखंड में दूसरा मधु कोड़ा पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई की जो कंपनी जगह-जगह नीलामी में भाग ले रही है, बसंत उसके लिए रास्ता साफ कर रहे हैं. बीडीओ व सीओ मुखिया से जबरदस्ती एनओसी ले रहे हैं. सीएम बतायें कि मुंबई की कंपनी उनकी निजी कंपनी है या उसमें वे पार्टनर हैं, राज्य को इस बारे में जानने का हक है. श्री दुबे ने कहा कि लगता है सीएम छुट्टी के बहाने गोवा में इसी कंपनी के साथ डील कर रहे थे.

सांसद श्री दुबे ने कहा कि वे इस मामले को लेकर पीएम मनमोहन सिंह से मिलेंगे और उनसे कहेंगे कि राज्य में बालू का क्या खेल चल रहा है. जिस तरह से नियम की धज्जी उड़ाकर नीलामी हो रही है, राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है, यह सीबीआइ जांच का मामला बनता है या नहीं. भाजपा राज्य सरकार की इस तरह की कृत्य का सड़क से संसद तक विरोध करेगी.

Next Article

Exit mobile version