अब भगोड़े छात्रों पर कसेगा शिकंजा
देवघर: देवघर कॉलेज प्रशासन ने भगोड़े छात्रों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. शैक्षणिक सत्र 13-14 के इंटरमीडिएट एवं स्नातक की क्लास से गायब रहने वाले छात्रों की सूची तैयार की जा रही है. सूची में लेर डेलिवर से लेकर लेर अटेंड करने, क्लास का संचालन, क्लास में उपस्थिति आदि का पूर्ण […]
देवघर: देवघर कॉलेज प्रशासन ने भगोड़े छात्रों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. शैक्षणिक सत्र 13-14 के इंटरमीडिएट एवं स्नातक की क्लास से गायब रहने वाले छात्रों की सूची तैयार की जा रही है. सूची में लेर डेलिवर से लेकर लेर अटेंड करने, क्लास का संचालन, क्लास में उपस्थिति आदि का पूर्ण ब्योरा छात्रों का होगा. खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों को चिह्न्ति कर सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा.
सूची के आधार पर संबंधित छात्रों के माता-पिता अथवा अभिभावकों को पोस्ट कार्ड भेजा जायेगा. साथ ही कॉलेज के सूचना पट एवं अखबारों के माध्यम से गाजिर्यन को सूचित किया जायेगा. बावजूद छात्र क्लास से गायब रहते हैं तो कॉलेज प्रशासन सभी छात्रों के घर पर ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) भेज देगा. वर्तमान में इंटरमीडिएट एवं स्नातक खंड एक में करीब दो हजार छात्र-छात्राएंहैं.
‘क्लास रूम में छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य है. बावजूद छात्र कॉलेज से नदारद रहते हैं. छात्रों के भविष्य को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को यह पहल करनी पड़ी है. बावजूद छात्र नियमित क्लास अटेंड नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.’
– डॉ सीता राम सिंह
प्रिंसिपल, देवघर कॉलेज देवघर.