देवघर: नगर थानांतर्गत छत्तीसी मुहल्ला स्थित मंदिर में घंटी चोरी के आरोप में अहले सुबह लोगों ने मिल कर एक आरोपित को दबोच लिया. आक्रोश में भीड़ में से कुछ लोग उसे पिटाई करने की फिराक में थे. माहौल बिगड़ता देख मुहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसे एक घर में बंद कर नगर पुलिस को सूचित किया.
नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे और आरोपित को थाना लाया. नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसी से लाये गये आरोपित का नाम विनोद मिश्रा है, जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के आमगाछी का निवासी है. हाल के दिनों में वह छत्तीसी में ही रह रहा है.
पूर्व में विनोद नगर समेत मोहनपुर थाना के कई चोरी मामलों में आरोपित रह चुका है. वहीं जेल की सजा भी काट चुका है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.