सारठ बाजार: दुर्गापूजा के दौरान हुए हादसे में सारठ चौक स्थित एक घर की खुशियां छीन गयी. एक पल में खुशियों वाला माहौल मातम में बदल गया. एक ओर घर के सदस्य परिवार की खुशियों की कामना लेकर माता के दरबार पहुंचे थे वहीं दुसरी ओर बंद कमरे में घर की महिला आग से झुलस कर तड़पती रही व उसकी मौत हो गयी. घटना का पता चलने के बाद मौके पर जिसने भी वह मंजर देखा आंखें नम हो गयी.
गुरुवार की सुबह चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाने के दौरान आग लगने से 55 वर्षीय महिला सुलोचना देवी की मौत हो गयी. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य पैतृक गांव बगदाहा स्थित दुर्गा मंदिर बलि के लिए गये हुए थे. फोन पर बलि होने की सूचना मिलते ही सुलोचना चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जलायी. किंतु गैस पाइप लीकेज होने के कारण तुरंत आग की लपटें तेज हो गयी. जिसकी चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुध देने पहुंचे ग्वाला की सूचना पर स्थानीय लोगों ने परिजनों को खबर किया. जिसके बाद आनन फानन में पहुंचे व रोने बिलखने लगे. वहीं जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह समेत थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराने पर पुलिस वापस लौट गयी. जानकारी मिलते ही जिप सदस्य सूरेन्द्र रवानी, मुखिया मोहनानंद झा समेत अन्य पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी.
दूधवाले ने किया खबर
स्थानीय लोगों के अनुसार रोजाना की तरह गुरुवार को भी दूध देने के लिए दुधवाला जैसे ही घर में प्रवेश किया तो जलने की महक आयी. घर में किसी को ना पाकर देखा तो झुलसी हुई महिला का शव पाया. दुधवाले ने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को दी. स्थानीय लोगों ने घर में जाकर देखा तो सुलोचना देवी का मृत शरीर घर रसोई घर में पड़ा था. घटना की सूचना परिवार के सदस्यों को मिलने के बाद सभी परिजन सारठ स्थित आवास पहुंचे. पैतृक गांव बगदाहा में उत्सवी माहौल पल भर में सन्नाटा पसर गया.