क्राइम कंट्रोल की कवायद, संताल को मिलेगा स्निफर व ट्रेकर डॉग

देवघर: पुलिस मुख्यालय द्वारा संताल परगना को एक-एक स्निफर व ट्रेकर डॉग भेजे जाने की तैयारी चल रही है. बहुत जल्द स्निफर व ट्रेकर डॉग संताल परगना प्रमंडल को मिल जायेगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय में तैयारी चल रही है. स्निफर व ट्रेकर डाॅग के आने से संताल परगना प्रमंडल में अपराध पर अंकुश लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:45 AM

देवघर: पुलिस मुख्यालय द्वारा संताल परगना को एक-एक स्निफर व ट्रेकर डॉग भेजे जाने की तैयारी चल रही है. बहुत जल्द स्निफर व ट्रेकर डॉग संताल परगना प्रमंडल को मिल जायेगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय में तैयारी चल रही है. स्निफर व ट्रेकर डाॅग के आने से संताल परगना प्रमंडल में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो स्निफर डॉग एक्सप्लोसिव डिटेक्शन में एक्सपर्ट होता है. अगर किसी इलाके में विस्फोटक आदि हो तो स्निफर उसे बहुत जल्द खोज निकालता है. इसी प्रकार ट्रेकर डॉग से हत्या, डकैती व लूट समेत अन्य आपराधिक वारदातों में सुराग खोजने में मदद मिलती है. ट्रेकर डाॅग की खासियत है कि स्मेल के आधार पर यह सुराग खोजने में एक्सपर्ट होता है.

जानकारी हो कि राज्य बनने के बाद से पहली बार झारखंड में मिलिट्री कैंप मेरठ से एक साथ 15 डॉग स्क्वायड की खरीद हुई है, जिसमें पांच स्निफर व 10 ट्रेकर डॉग शामिल है. झारखंड पुलिस द्वारा खरीद कर लाये गये उक्त सभी डॉग मिलिट्री कैंप द्वारा प्रशिक्षित हैं. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो संताल परगना प्रमंडल में जो डॉग स्क्वायड है, वह 10 साल से है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय द्वारा यहां एक स्निफर व एक ट्रेकर डाॅग भेजने की करीब-करीब सहमति बन चुकी है.

Next Article

Exit mobile version