दहेज के लिए विवाहिता प्रताड़ित, मामला दर्ज
देवघर: दहेज के लिये नगर थाना क्षेत्र के ठाकुर लेन मुहल्ले की विवाहिता फूल कुमारी ने ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पीड़िता ने पति मनोज मिश्र सहित ससुर कृष्णानंद मिश्र, सास व ननद को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि 20 अक्तूबर की रात्रि घर में बंद कर आरोपितों […]
देवघर: दहेज के लिये नगर थाना क्षेत्र के ठाकुर लेन मुहल्ले की विवाहिता फूल कुमारी ने ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पीड़िता ने पति मनोज मिश्र सहित ससुर कृष्णानंद मिश्र, सास व ननद को आरोपित बनाया है.
जिक्र है कि 20 अक्तूबर की रात्रि घर में बंद कर आरोपितों ने लाठी, डंडा, लात, मुक्के से मारपीट की. घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गयी.
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित करते थे. पूर्व से चल रहे विवाद के कारण उसके साथ मारपीट की. घटना की सूचना पाकर पिता व भाई ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. इस संबंध में नगर थाने में भादवि की धारा 341, 342, 323, 498 ए/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.