गदंगी में डूबा है झील तालाब

मधुपुर: सूर्य उपासना का पर्व छठ में कुछ ही दिन शेष बचा हुआ है. छठ पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुट गये है. लेकिन अभी तक शहर व आसपास के छठ घाटों की सफाई कार्य नगर पर्षद द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है. छठ में सर्वाधिक श्रद्वालुओं की भीड़ पंचमंदिर स्थित झील तालाब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:59 AM

मधुपुर: सूर्य उपासना का पर्व छठ में कुछ ही दिन शेष बचा हुआ है. छठ पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुट गये है. लेकिन अभी तक शहर व आसपास के छठ घाटों की सफाई कार्य नगर पर्षद द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है. छठ में सर्वाधिक श्रद्वालुओं की भीड़ पंचमंदिर स्थित झील तालाब में उमड़ती है.

लेकिन, अब भी तालाब के चारों ओर गदंंगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पर तकरीबन 7-8 हजार भक्त भगवान भास्कर को अर्ध्य देने आते हैं. बावजूद इसके झील तालाब की साफ-सफाई अब तक शुरू नहीं हुई है. तालाब में निरंतर नाली का गंदा पानी जा रहा है. साल में एक बार ही नगर पर्षद द्वारा तालाब की सफाई करायी जाती है. तालाब के चारों ओर गदंगी पसरी हुई है. तालाब के पानी से बदबू आ रही है.

कहते है समिति के संयोजक
झील तालाब छठ पूजा सेवा समिति के संयोजक कन्हैयालाल कन्नू ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर छठ पूजा समिति की बैठक होगी. कहा कि पूजा में बहुत कम समय बचा है. पूजा समिति की ओर से शिविर लगाया जाएगा. जिसमें दूध, फल आदि का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद समिति के सभी सदस्य तैयारी में जुट जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version