पंचायत चुनाव को लेकर कोषांग गठित

मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव द्वितीय चरण में 28 नवंबर को होना है. इसके लिए अधिसूचना 29 अक्तूबर को जारी होगी. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रखंड व अंचल स्तर पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी व सीओ संजय कुमार प्रसाद द्वारा कोषांग का गठन कर दिया गया है. मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:00 AM

मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव द्वितीय चरण में 28 नवंबर को होना है. इसके लिए अधिसूचना 29 अक्तूबर को जारी होगी. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रखंड व अंचल स्तर पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी व सीओ संजय कुमार प्रसाद द्वारा कोषांग का गठन कर दिया गया है.

मुखिया चुनाव में नामांकन के लिए दो टेबल कोषांग बनाया गया है. पहले टेबल पर निवार्ची पदाधिकारी के अलावा टेबल कोषांग में शिव दयाल चौधरी, गणेश महरा, दिलीप यादव व सुभाष सिंह को शामिल किया गया है. उक्त टेबुल में बुढैई, पथलजोर, जाभागुढी, सिकटिया, दारवे, घरघरजोरी, धमनी, सुग्गापहाडी टू, उदयपुरा व पटवाबाद के मामले को देखा जाएगा. वहीं टेबुल संख्या 2 के कोषांग में बडा नारायणपुर, दलहा, गडिया, भेडवा, पसिया, चरपा, मिसरना, साप्तर, गोविंदपुर, गोनैया व जमनी पंचायत से संबंधित है. उक्त टेबुल में अशोक कुमार, पुनित तिवारी व लखी राम हेम्ब्रम को रखा गया है.

वाहन कोषांग में सुभाष कुमार, दिवाकर राम, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार साह, रसीक लाल मुर्मू को रखा गया है. मीडिया सह आचार संहिता कोषांग में उमा चौरसिया, अनिता सोरेन, राकेश कुमार, सुधांशु वर्णवाल, आशीष रंजन व निरंजन कुमार राय को रखा गया है.

मुखिया के लिए कम्प्यूटर कोषांग में रंजीत यादव, लालचंद कोल व प्रभाकर कुमार को रखा गया है. वहीं वार्ड सदस्य के लिए कम्प्यूटर कोषांग में आलोक कुमार, मो लुमान, मुकेश कुमार कलबलिया, गोपाल कुमार सिंह व दामोदर रजक को रखाा गया है. प्रशिक्षण कोषांग में माया शंकर मिश्र, संजय कुमार, अरीफा सुलतान, संजय राउत, सुनिल हेम्ब्रम व निरंजन राय को रखा गया है. वार्ड सदस्य के लिए नाजिर रशीद सह मतदान सूची बिक्री कोषांग में मनोहर टुडू, राजीव लोचन तिवारी, मो मुस्तफा अंसारी, दिवाकर राम को रखा गया है. जबकि मुखिया के लिए नाजिर रशीद कोषांग में दिलीप कुमार चौडे, बाबूलाल सोरेन, सरला देवी, सचिन कुमार को रखा गया है. इसके अलावे वार्ड सदस्य के लिए सात टेबुल कोषांग का गठन किया गया है. एक-एक कोषांग में 3-3 पंचायत के मामले को देखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version