पटना के सीरियल ब्लास्ट पर जिले में हाइ-अलर्ट

देवघर: पटना में सीरियल ब्लास्ट की घटना को लेकर जिले में हाइ-अलर्ट घोषित किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को भीड़-भाड़ वाले स्थानों व संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया है.... वहीं सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्ती निकालने का भी आदेश जारी किया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 3:00 AM

देवघर: पटना में सीरियल ब्लास्ट की घटना को लेकर जिले में हाइ-अलर्ट घोषित किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को भीड़-भाड़ वाले स्थानों व संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया है.

वहीं सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्ती निकालने का भी आदेश जारी किया गया है. सीमावर्ती क्षेत्र से जिले की सीमा प्रवेश करने वाले मार्गो में सघन वाहन चेकिंग लगायी गयी है. खासकर बिहार की सीमा से लगे हर प्रवेश द्वार पर चेकिंग करायी जा रही है. सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. ब्लास्ट की घटना की जानकारी मिलने के बाद नेशनल कबड्डी आयोजन स्थल केके स्टेडियम में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी. उधर, जसीडीह संवाददाता के अनुसार रेल रूट पर भी हाई-अलर्ट घोषित किया गया है. स्टेशन व रेल गाड़ियों में सुरक्षा जवानों की तैनाती की गयी है. संदिग्ध सामान व संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.