कृषि मंत्री व गोड्डा सांसद ने लिया कार्य का जायजा चितरा-बासुकिनाथ रेललाइन परियोजना का सर्वे शुरू फोटो- सारठ मे जानकारी देते मंत्री रंधीर सिंह एंव सांसद निशिकांत दुबेसारठ. चितरा-बासुकीनाथ रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना का गुरुवार को सर्वे कार्य राइट्स कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह व गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सारठ मे संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान कही. सांसद ने बताया कि लगभग 550 करोड़ की लागत से काशियाटांड़ से चितरा 24 किलोमीटर व चितरा से बासुकिनाथ 44 किलोमीटर कुल 68 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जायेगा. राज्य सरकार 50 प्रतिशत, रेल मंत्रालय 20 प्रतिशत व कोलाइंडिया 30 प्रतिशत राशि देगी. सांसद ने बताया कि महागामा में एमजीआर (मेरी गोल्ड रेललाईन) है, जो सिर्फ कोयला ढुलाई के लिए ही होता है. मगर जानकारी के अभाव में कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. सांसद ने कहा कि पीडब्ल्यूडी से सारठ ढीबा से करौं तक पथ निर्माण नौ किलोमीटर की स्वीकृति हो चुकी है. यह जल्द चालू हो जायेगा. मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि चितरा से सारठ होते ही बासुकिनाथ जायेगी. मौके पर मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, मोती सिंह, जयकुमार सिंह, अजय सिंह, देवता पांडे, विष्णु राय ज्योति सिंह, बापी रूज, शुभम सिन्हा, कृष्ण मुरारी राय,प्रमोद झा, देबू पोद्दार, बद्री सिंह आदि थे. मंत्री पहुॅचे पिंटु वर्मा के पहुॅचे घर, मंत्री रंधीर सिंह सारठ के पिंटू वर्मा का इलाज का उठायेगे खर्चसारठ : सारठ के भाजपा कार्यकर्ता पिंटु वर्मा उर्फ पागल के बीमार होने की सूचना पर गुरूवार को कृषिमंत्री रंधीर सिंह पहूॅचे, परीवार वालो से मिलकर पिंटू वर्मा के वावत जानकारी लिया, परिजनो ने बताया कि पिंटु किडनी की बीमारी से ग्रसीत हैं, मंत्री ने परीजनो को अश्वासन दिया कि पिंटु का इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ भेजेगे तथा इलाज के जो भी खर्च आयेगे वो अपने निजी रूप से खर्च वाहन करेगे ।
?????-????????? ??????? ???????? ?? ????? ????
कृषि मंत्री व गोड्डा सांसद ने लिया कार्य का जायजा चितरा-बासुकिनाथ रेललाइन परियोजना का सर्वे शुरू फोटो- सारठ मे जानकारी देते मंत्री रंधीर सिंह एंव सांसद निशिकांत दुबेसारठ. चितरा-बासुकीनाथ रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना का गुरुवार को सर्वे कार्य राइट्स कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह व गोड्डा सांसद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement