??????, ?????, ?????? ????? ? ???? ????? ???????? ?? ???-??? ??? ?? ???? ?????? : ?????

मुखिया, वार्ड, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्याें का अलग-अलग रंग का होगा मतपत्र : बीडीओवार्ड सदस्य मतपत्र का रंग सफेद, मुखिया का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य का हरा व जिप सदस्य पीलाफोटो- प्रखंड मे मतदान कर्मीयो को प्रशिक्षण देते बीडीओ, बीसीओ व अन्यसारठ. प्रखंड के किसान भवन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर मतदानकर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:42 PM

मुखिया, वार्ड, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्याें का अलग-अलग रंग का होगा मतपत्र : बीडीओवार्ड सदस्य मतपत्र का रंग सफेद, मुखिया का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य का हरा व जिप सदस्य पीलाफोटो- प्रखंड मे मतदान कर्मीयो को प्रशिक्षण देते बीडीओ, बीसीओ व अन्यसारठ. प्रखंड के किसान भवन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर मतदानकर्मियों को तीन पाली में प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें करीब 355 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में एक साथ चार-चार का चुनाव होना है. जिसमें सबों का मतपत्र अलग-अलग होगा. वार्ड सदस्य मतपत्र का रंग सफेद, मुखिया का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य का हरा व जिप सदस्य पीला होगा. कहा कि मतदान कर्मी पीवन, पीटू व पीठासीन अधिकारी का कार्यों की जानकारी दी. बीसीओ दिवाकर मिश्रा ने निष्पक्ष मतदान कराने की जानकारी दी. मौके पर मुख्य रूप से बीसीओ दिवाकर मिश्रा, बीएओ नवकुमार समादार, बीसीओ राजेश साह, प्रशिक्षक राजकमल दुबे, हरिमोहन यादव, प्रदीप कुमार, समेत मधुकर मेहरा, आनंद बासकी, संतोष मिर्धा, साजिद अंसारी, समेत मतदानकर्मी पवन कुमार सिन्हा, शिवशंकर झा, मथुरा प्रसाद झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version