?????? ?? ????? ???? ?????? ?? ????? ??????? ?? ????

युवाओं ने चलाया सफाई अभियान की स्कूल प्रांगण की सफाई सारवां. मेले के दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में लगे गंदगी के अंबार को देखते हुए बजरंग दल के संयोजक कमलेश पांडेय की अध्यक्षता में युवाओं ने प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान. इस अवसर पर युवकों द्वारा स्कूल परिसर के कूछ भाग की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:58 PM

युवाओं ने चलाया सफाई अभियान की स्कूल प्रांगण की सफाई सारवां. मेले के दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में लगे गंदगी के अंबार को देखते हुए बजरंग दल के संयोजक कमलेश पांडेय की अध्यक्षता में युवाओं ने प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान. इस अवसर पर युवकों द्वारा स्कूल परिसर के कूछ भाग की सफाई की गई. दुर्गा पूजा के दौरान मेले के बाद परिसर में गंदगी का अंबार हो गया. सफाई के दौरान बताया गया कि तीन एकड़ का मैदान है, इसे तीन दिन में साफ कर लिया जायेगा. अभियान में रामरतन, राजा, प्रीतम, सुनील, राजीव, विकास, पंकज, आलोक, मो शोयेब, अादित्यराज सहित अन्य ने अहम योगदान दिया.