????? ???????? ?? ???? ?????????
मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटोः-1 प्रशिक्षण में भाग लेते मतदान कर्मी व 2 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकप्रतिनिधि, पालोजोरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलता पूर्वक संचालित करने को लेकर गुरुवार को अनारकली प्लस टू विद्यालय में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. दो पालियों में प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम शुक्रवार तक चलेगा. पहले दिन कुल 316 […]
मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटोः-1 प्रशिक्षण में भाग लेते मतदान कर्मी व 2 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकप्रतिनिधि, पालोजोरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलता पूर्वक संचालित करने को लेकर गुरुवार को अनारकली प्लस टू विद्यालय में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. दो पालियों में प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम शुक्रवार तक चलेगा. पहले दिन कुल 316 कर्मियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. पहली पाली में 156 व दूसरे पाली में 160 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्रभारी सह बीडब्लूओ सुधीर कुमार मौजुद थे. जबकि प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सह वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार व कार्यापालक दंडाधिकारी सह मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार कर रहे थे. प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकरी दी गई. बताया गया कि जिला परिषद पद के लिए हल्का पीला, पंचायत समिति के लिए हल्का हरा, मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी व वार्ड सदस्य पद के लिए सफेद मतपत्र मतदाओं को दिया जाएगा. इसके अलावे कर्मियों को बैलेट पत्र के व मतपेटी को खोलने व मतदान के बाद इसे बंद व सील करने की जानकारी भी दी गई. मौके पर बीइइओ मरसीला सोरेन, बीपीओ नारायण मंडल, शिक्षक कुंदन झा, बच्चन प्रसाद सिंह, परेश चन्द्र राय, सुरेश मंडल, अवधेश मंडल, अविनाश कुमार, दशरथ मरांडी, स्नेह किशोर, बिनोद गुप्ता, सुबल सिंह, सुधीर राय, उत्तम कुमार चैधरी, ईश्वर राय सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. चुनाव प्रशिक्षण के कारण बैंक में कामकाज हुआ प्रभावित फोटोः-03 बैंक में लटकी हुई सूचनापालोजोरी. चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के कारण गुरुवार को अंचल क्षेत्र के लगभग सभी बैंकों में कामकाज लगभग पूरी तरह से प्रभावित रहा. बैंक कर्मियों को पंचायत चुनाव में लगाये जाने व गुरूवार को चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के कारण बैंकिग के लिए आये ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़़ा. सबसे ज्यादा परेशानी दूर दराज से आने वाले लोगों को उठानी पड़ी. वहीं इसका असर व्यवसायियों को भी झेलनी पड़ी.