???????? ?? ???????? ????
झौसागढ़ी से विवाहिता गायबदेवघर. नगर थानांतर्गत राममंदिर रोड झौसागढ़ी मुहल्ले से एक विवाहिता के गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके परिजनों ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उक्त विवाहिता 24 अक्तूबर को गायब हुई है, जिसकी शादी दो साल पूर्व बिहार अंतर्गत शेखपुरा जिले में हुई थी. इस […]
झौसागढ़ी से विवाहिता गायबदेवघर. नगर थानांतर्गत राममंदिर रोड झौसागढ़ी मुहल्ले से एक विवाहिता के गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके परिजनों ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उक्त विवाहिता 24 अक्तूबर को गायब हुई है, जिसकी शादी दो साल पूर्व बिहार अंतर्गत शेखपुरा जिले में हुई थी. इस संबंध में उसके पति ने गुरुवार को एसपी के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में कहा गया है कि विवाहिता के गायब होने के मामले में नगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.