?????????-????? ? ??????-?????? ??????? ?? ????? ????
बासुकिनाथ-चितरा व पाकुड़-गोड्डा रेललाइन का सर्वे शुरूफोटो सुभाष में प्लैग : राइट्स के अधिकारियों के साथ सांसद ने रेल योजना की समीक्षा की-पीरपैंती-नवगछिया रेल लाइन का सर्वे सोमवार से-राइट्स को 31 दिसंबर तक सर्वे रिपोर्ट सौंपने का निर्देशमुख्य संवाददाता, देवघरनयी रेल लाइन बिछाने की योजना का सर्वे करने वाली एजेंसी राइट्स के अधिकारी गुरुवार को […]
बासुकिनाथ-चितरा व पाकुड़-गोड्डा रेललाइन का सर्वे शुरूफोटो सुभाष में प्लैग : राइट्स के अधिकारियों के साथ सांसद ने रेल योजना की समीक्षा की-पीरपैंती-नवगछिया रेल लाइन का सर्वे सोमवार से-राइट्स को 31 दिसंबर तक सर्वे रिपोर्ट सौंपने का निर्देशमुख्य संवाददाता, देवघरनयी रेल लाइन बिछाने की योजना का सर्वे करने वाली एजेंसी राइट्स के अधिकारी गुरुवार को देवघर पहुंचे. देवघर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बैठक की और रेल लाइन के सर्वे की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान राइट्स के ग्रुप जीएम पी पल्लव पाल ने बताया कि बासुकिनाथ-चितरा और पाकुड़-गोड्डा के बीच नयी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. वहीं पीरपैंती-नवगछिया नयी रेल लाइन के सर्वे का काम सोमवार से शुरू कर दिया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि सांसद के प्रयास से इन तीनों रेल लाइन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इन तीनों रेलवे प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर माल ढुलाई के साथ साथ यात्री ट्रेनें भी चलाने की योजना है. जिससे इस इलाके के लोगों को फायदा होगा. 31 दिसंबर तक सर्वे रिपोर्ट सौंपने का निर्देशइस संबंध में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु से इन तीनों रेलवे प्रोजेक्ट पर उनकी बात हुई है. रेल मंत्री ने राइट्स को निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर तक सर्वे रिपोर्ट सौंप दें ताकि अगले बजट में इन तीनों रेल परियोजना को शामिल कर लिया जाये. सांसद ने कहा कि संताल के पिछड़ेपन को देखते हुए जरूरी है कि रेलवे इन इलाकों में रेल बाइन बिछाये. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की है. उनसे आग्रह किया है कि तीनों प्रोजेक्ट के लिए 50% राशि राज्य सरकार शेयर करे. मुख्यमंत्री ने भी सहयोग की बात कही है. बैठक में राइट्स के डीजीएम सिविल प्रवीर कुमार दास भी मौजूद थे.