?????? ?? ????? ??? ?
बजरंगी पर किसका हाथ ?देवघर. बजरंगी पर किसका हाथ है, पुलिस इस सवाल को भी खंगाल रही है. घटना के बाद से लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे. इसकी सूचना किसी के द्वारा पुलिस को भी मिली. पुलिस द्वारा इस मामले का पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस दबंग का […]
बजरंगी पर किसका हाथ ?देवघर. बजरंगी पर किसका हाथ है, पुलिस इस सवाल को भी खंगाल रही है. घटना के बाद से लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे. इसकी सूचना किसी के द्वारा पुलिस को भी मिली. पुलिस द्वारा इस मामले का पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस दबंग का हाथ बजरंगी पर है. चर्चा यह है कि बघाकुरा की जिस जमीन पर मारपीट हुई है, उस पर शहर के कई दबंगों की नजर है. किसी एक खास ग्रुप द्वारा अपने पाले में उक्त जमीन को किये जाने के बाद शहर के दो कोने के दबंग ग्रुपों की सक्रियता बढ़ गयी है. इसके बाद धंधे में कदम मिला कर साथ चलने पर सहमति भी बनी और शतरंज की चाल शुरू हो गयी. सूत्रों के अनुसार उन्हीं में से किसी ग्रुप के साथ बजरंगी का मधुर संबंध है और उसी की शह पर बजरंगी ने इतनी हिम्मत जुटा ली. पूरे मामले को ध्यान में रख कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.