?? ??? ??? ????? ???? ??????????

हर हाल में बनेगा क्यू कांप्लेक्सफ्लैग : क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद, कहा-लाखों भक्तों के लिए हो रहा निर्माण-बाबा बैद्यनाथ से बढकर राजा मानसिंह नहीं-क्यू कांप्लेक्स के लिए लड़ाई लड़ी, बहुत मुश्किल से आया प्रोजेक्टमुख्य संवाददाता, देवघरविवादों के बीच क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:10 PM

हर हाल में बनेगा क्यू कांप्लेक्सफ्लैग : क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद, कहा-लाखों भक्तों के लिए हो रहा निर्माण-बाबा बैद्यनाथ से बढकर राजा मानसिंह नहीं-क्यू कांप्लेक्स के लिए लड़ाई लड़ी, बहुत मुश्किल से आया प्रोजेक्टमुख्य संवाददाता, देवघरविवादों के बीच क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को देवघर स्थित मानसरोवर पहुंचे. उन्होंने कार्यरत एजेंसी से क्यू कांप्लेक्स का नक्शा देखा. कार्य प्रगति की जानकारी ली. साथ ही परेशानी से भी रू-ब-रू हुए. इस क्रम में सांसद ने पत्रकारों से कहा कि क्यू कांप्लेक्स का काम लाखों भक्तों के लिए हो रहा है. इसमें अब जो भी विरोध हो रहा है व राजनीतिक विरोध है. बाबा बैद्यनाथ से बढकर राजा मानसिंह नहीं हो सकते. इसलिए हर हाल में क्यू कांप्लेक्स बनकर रहेगा. क्योंकि क्यू कांप्लेक्स के प्रोजेक्ट के लिए सांसद होने के नाते बहुत लड़ाई लड़ी, बहुत मुश्किल से यह प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है, इसे किसी भी कीमत पर राजनीति की भेंट चढ़ने नहीं दिया जायेगा. जहां तक धोबियों की वृत्ति का सवाल है तो निगम उनकी व्यवस्था कर रहा है. उसके लिए घाट बनाकर दिया जायेगा ताकि उन लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न न हो. इस अवसर पर निर्माण कंपनी के अधिकारी व कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version