????? ???????? ?? ????????

मतदान कर्मियों को ट्रेनिंगमोहनपुर:मध्य विधालय में 540 बूथ कर्मी को पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसमें ट्रेनर सोनालाल प्रसाद,अशोक कुमार वर्मा व अवधेश कुमार सिंह थे. इस दौरान बैलेट पेपर के जरिये मतपेटी में मतदान करने की पूरी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर संचालक सहवाद अहमद,पप्पू कुमार दास,मो मुश्ताफ,नुन्देव दास,सज्जाद,खुर्शीद आलम समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 11:42 PM

मतदान कर्मियों को ट्रेनिंगमोहनपुर:मध्य विधालय में 540 बूथ कर्मी को पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसमें ट्रेनर सोनालाल प्रसाद,अशोक कुमार वर्मा व अवधेश कुमार सिंह थे. इस दौरान बैलेट पेपर के जरिये मतपेटी में मतदान करने की पूरी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर संचालक सहवाद अहमद,पप्पू कुमार दास,मो मुश्ताफ,नुन्देव दास,सज्जाद,खुर्शीद आलम समेत कई प्रखंड अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version