पहले होगा सदस्यों का सत्यापन, तब चुनाव

देवघर: देवघर जिला भाजपा के सांगठनिक चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर देवघर भाजपा के चुनाव प्रभारी अनुगृहित साह ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. देवघर सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पहले जिलाध्यक्ष ने देवघर जिले की सांगठनिक चुनाव की तैयारी के संदर्भ में जानकारी दी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:57 AM

देवघर: देवघर जिला भाजपा के सांगठनिक चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर देवघर भाजपा के चुनाव प्रभारी अनुगृहित साह ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. देवघर सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पहले जिलाध्यक्ष ने देवघर जिले की सांगठनिक चुनाव की तैयारी के संदर्भ में जानकारी दी.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी ने कहा कि सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा. कोशिश होगी की हर पद के लिए आम सहमति के आधार पर ही योग्य और कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं का चुनाव किया जाये. लेकिन इससे पहले जिले में जितने भी प्राथमिक और सक्रिय सदस्य बनाये गये हैं,

जो सूची प्रदेश से आयी है, उसका फेज वाइज सत्यापन होगा. पहले प्राथमिक सदस्यों का सत्यापन होगा, उसके बाद सक्रिय सदस्यों का. उसके बाद सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ सुझाव भी आये, जिसे चुनाव प्रभारी ने सुना. बैठक में जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े, संजय तिवारी, चंद्रमौलेश्वर यादव, रीता चौरसिया, घनश्याम टिबड़ेवाल, शिवपूजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version