क्राइम: रिखिया ओपी क्षेत्र स्थित बघाकुरा जमीन का मामला, पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट
देवघर: मोहनपुर थाना के रिखिया ओपी क्षेत्र के बाघाकुरा मौजा की जमीन गुरुवार शाम पुलिस के सामने ही रण क्षेत्र में तब्दील हो गया . देखते-देखते एक चार पहिया वाहन सहित दर्जनों बाइक से पहुंचे करीब 20 युवकों ने एसआइ समेत पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जम कर हॉकी स्टिक व अन्य हथियारों से हमला बोल […]
देवघर: मोहनपुर थाना के रिखिया ओपी क्षेत्र के बाघाकुरा मौजा की जमीन गुरुवार शाम पुलिस के सामने ही रण क्षेत्र में तब्दील हो गया . देखते-देखते एक चार पहिया वाहन सहित दर्जनों बाइक से पहुंचे करीब 20 युवकों ने एसआइ समेत पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जम कर हॉकी स्टिक व अन्य हथियारों से हमला बोल दिया.
घटना में पंडित बीएन झा पथ निवासी विनोद मठपति को सिर फोड़ दिया गया व अरुण पांडेय के साथ मारपीट की गयी. वहां रखे उन लोगों की स्कॉरपियो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी. घायलों का आरोप है कि वे लोग उक्त जमीन पर काम करा रहे थे तभी बजरंगी महथा अपने समर्थकों के साथ पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट की. घटनास्थल पर मौजूद एसआइ समेत पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तक नहीं. घटना के बाद विनोद व अरुण को सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ऑनड्यूटी डॉक्टर ने विनोद के सिर में गंभीर चोट बतायी है. उसे भरती कर इलाज कराया जा रहा है.
इधर रात में घायल विनोद मठपति को देखने एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा व नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सशस्त्र बलों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों ने बताया कि उन लोगों की सूचना पर नगर थाना गश्ती दल व मोहनपुर थाने की पुलिस पहुंची तो स्थिति नियंत्रित हुआ. आरोपित बजरंगी समेत उसके समर्थकों की खोज में देर रात तक पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी है.
समाचार लिखे जाने तक सूचना मिली है कि पुलिस द्वारा बजरंगी की सफारी गाड़ी जब्त कर ली गयी है. मामले की सूचना मिलते ही एसपी ए विजयालक्ष्मी ने घटना को गंभीरता से लिया और दोषी एसआइ समेत पूरी पुलिस टीम को निलंबित कर दिया है.