करवा चौथ आज, सुहागिन रखेंगी निर्जला व्रत
देवघर: सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ शुक्रवार को है़ सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख कर पति की लंबी आयु की कामना करेंगी़ . पं. मनोज महाराज ने बताया कि कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाने की परंपरा प्राचीन काल से है़ इस दिन शिव परिवार की पूजा करने से भगवान […]
देवघर: सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ शुक्रवार को है़ सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख कर पति की लंबी आयु की कामना करेंगी़ .
पं. मनोज महाराज ने बताया कि कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाने की परंपरा प्राचीन काल से है़ इस दिन शिव परिवार की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते है़ं करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाएं रखती है़ं लेकिन नवविवाहिता विशेष रूप से रखती है़ं सुहागिन महिलाएं दिन भर बिना जल ग्रहण किये शिव, पार्वती, कार्तिक व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करती है.
शाम को चांद के दर्शन के बाद अर्घ्य देकर व्रत तोड़ना चाहिए़ उन्होंने कहा कि इसमें मिट्टी के बरतन में चीनी की चाशनी डाल कर नवैद्य बनाया जाता है़ इसे ही भोग स्वरूप चढ़ाने की परंपरा है़