किसी ने बनाया सोलर सिटी तो किसी ने कोल्ड स्टोरेज

देवघर: आरएल सर्राफ स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का डीसी अरवा राजकमल ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. इस अवसर पर डीसी ने छात्रों का उत्साहवद्धर्न किया. उन्होंने अपने छात्र जीवन का संस्मरण बच्चों को सुनाया. डीसी ने कहा कि आज से 17 वर्ष पूर्व जब वे नौवीं कक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:00 AM

देवघर: आरएल सर्राफ स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का डीसी अरवा राजकमल ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. इस अवसर पर डीसी ने छात्रों का उत्साहवद्धर्न किया. उन्होंने अपने छात्र जीवन का संस्मरण बच्चों को सुनाया.

डीसी ने कहा कि आज से 17 वर्ष पूर्व जब वे नौवीं कक्षा में पढ़ते थे, तो विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिये थे और उसमें तीसरा स्थान पाया था. वहीं से उन्हें साइंस पढ़ने की प्रेरणा मिली. सरकारी स्कूल और नवोदय विद्यालय में अध्ययन करके उन्होंने आइएएस बनने का ख्वाब देखा, और वह साकार भी हुआ. इसलिए यहां जो भी छात्र-छात्राएं विज्ञान प्रदर्शनी में शिरकत कर रहे हैं. जिन्होंने अपना मॉडल पेश किया है, वे ये कभी नहीं सोचें कि सरकारी स्कूल के बच्चे आइएएस नहीं बन सकते. हौसला रखें, निरंतर आगे बढें, मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, सफलता मिलेगी.

250 से अधिक स्टॉल में बच्चों ने पेश किया मॉडल
प्रदर्शनी में देवघर अनुमंडल के लगभग 250 से अधिक स्टॉल पर विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्रों एक से बढकर एक मॉडल पेश किया. किसी ने रिन्यूअल एनर्जी का मॉडल बनाकर उसकी व्याख्या की तो किसी ने सौर उर्जा से शहर को रौशन किया.
किसी ने जेसीबी यंत्र तो किसी ने ग्रामीण शीतगृह का मॉडल बनाया. देवीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिधैया की आरती कुमारी ने स्वतं रेल फाटक का मॉडल, तनु रानी, रूमकमल कुमारी, रवि पंडित, सलोनी कुमारी सहित कई छात्रों ने बेहतरीन मॉडल पेश किया. इस प्रदर्शनी की खासियत यह रही कि बच्चों ने जो भी मॉडल बनाया, दर्शकों के पूछने पर स्टॉल पर मौजूद छात्र बखूबी व्याख्या भी कर रहे थे.

प्रदर्शनी के दूसरे दिन मधुपुर अनुमंडल के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. जिसमें मधुपुर, करौं, मारगोमुंडा, सारठ, पालोजोरी प्रखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे शिरकत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version