??? :: ??????? ?? ?????? ? ???????? ?? ????, ?????? ????
ओके :: एसडीपीओ पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप, पीसीआर दर्जविधि संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव की रहनेवाली एक महिला ने सीजेएम कोर्ट में पीसीआर संख्या 1148/15 दर्ज कराया है. इसमें एसडीपीओ देवघर दीपक कुमार पांडेय, बाबा बलियासे, संजय कुंजीलवार, अरुण पांडेय, कुंडा थाना के एएसआइ व 25 पुलिसकर्मी को आरोपित किया है. […]
ओके :: एसडीपीओ पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप, पीसीआर दर्जविधि संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव की रहनेवाली एक महिला ने सीजेएम कोर्ट में पीसीआर संख्या 1148/15 दर्ज कराया है. इसमें एसडीपीओ देवघर दीपक कुमार पांडेय, बाबा बलियासे, संजय कुंजीलवार, अरुण पांडेय, कुंडा थाना के एएसआइ व 25 पुलिसकर्मी को आरोपित किया है. कहा है कि उनकी पुश्तैनी जमीन मोहनपुर थाना के बाघाकुरा गांव में 15 एकड़ के करीब है. इस जमीन को लेकर विवाद हुआ. इसमें आरोपितों ने परिवादिनी के घर में जबरन घुसकर मारपीट व छेड़खानी की. घर से कीमती सामान व नकदी भी जबरन निकालने का भी आरोप लगाया है.————– हंगामा व मारपीट करने का लगाया आरोपदेवघर. सीजेएम की अदालत में मोहनपुर थाना के बाबूपुर गांव निवासी मकुन ततवा ने शिकायतवाद संख्या 1147/15 दाखिल किया है. इसमें गांव के याेगेंद्र ततवा, मुकेश ततवा व विनोद ततवा को आरोपित किया है. आरोपितों पर शराब के नशे में हंगामा करने, विरोध करने पर मारपीट व घर से हजारों रुपये का सामान लेने का आरोप है. कोर्ट ने संदर्भ में अग्रेतर कार्रवाई का आदेश दिया है.————-जमीन को लेकर हुआ विवाद, जख्मीदेवघर. सीजेएम की अदालत में कुंडा थाना के करनीबाग मुहल्ला निवासी खिरिया देवी ने शिकायतवाद संख्या 1146/15 दाखिल किया है. इसमें घोरमारा निवासी मिर्धा, माधवी देवी व रवि मिर्धा को आरोपित किया है. कहा है कि जमीन पर दखल करने को लेकर झंझट हुआ. घातक हथियार से लैस होकर आरोपितों ने परिवादिनी को पीटकर जख्मी कर दिया. घटना के क्रम में हजारों रुपये का सामान लूट लिया.————-