??? :: ??????? ????? ???????? ??? ???? ?? ???????
ओके :: विद्युत एसडीओ कार्यालय बंद रहने से परेशानीबिल व कनेक्शन संबंधी कार्य कराने आए उपभोक्ता दिखे परेशानतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीह विद्युत एसडीओ जसीडीह कार्यालय दिन के करीब एक बजे तक बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. परेशान उपभोक्ताओं में देवघर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष विपिन यादव, हनुमान […]
ओके :: विद्युत एसडीओ कार्यालय बंद रहने से परेशानीबिल व कनेक्शन संबंधी कार्य कराने आए उपभोक्ता दिखे परेशानतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीह विद्युत एसडीओ जसीडीह कार्यालय दिन के करीब एक बजे तक बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. परेशान उपभोक्ताओं में देवघर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष विपिन यादव, हनुमान नगर के शंकर राउत, छोटा मानिकपुर गांव के नवल राय और महतोडीह उदयपुरा गांव के मुकेश रमानी, रोहित रमानी आदि ने बताया कि बिजली बिल, कनेक्शन आदि कार्य को लेकर एसडीओ विद्युत कार्यालय आये थे. लेकिन कार्यालय में ताला लटका हुआ है. इन लोगों ने कहा कि कार्यालय की दो महिला पीयून राधा देवी और गायत्री देवी कार्यालय गेट के बाहर बैठी थी. जो कार्यालय बंद रहने के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे पायी. दोनों ने बताया कि साढ़े दस बजे से बैठी है. इस बाबत विद्युत एसडीओ से संपर्क करना चाहा पर संपर्क नहीं हो सका.