?????? ?????? ? ??? ???? ?? ???? ???
पदाधिकारियों व कर्मियों को मिला चुनाव कार्य का प्रशिक्षणमतपत्र मोड़ने व सील करने के सीखे गुर प्रशिक्षण में 100 पदाधिकािरयों व कर्मियों ने लिया हिस्सातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -2015 को लेकर शुक्रवार को जसीडीह के डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान परिसर भवन में पीठासीन पदाधिकारियों एवं […]
पदाधिकारियों व कर्मियों को मिला चुनाव कार्य का प्रशिक्षणमतपत्र मोड़ने व सील करने के सीखे गुर प्रशिक्षण में 100 पदाधिकािरयों व कर्मियों ने लिया हिस्सातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -2015 को लेकर शुक्रवार को जसीडीह के डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान परिसर भवन में पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतपत्र डालने व मतपेटी सील करने की जानकारी दी. प्रशिक्षक उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप सिंह, निदेशक डीआरडीए शशि प्रकाश झा थे. प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गयी की पंचायत चुनाव में इवीएम मशीन का प्रयोग नहीं होगा. इसकी जगह मतपत्र और मतपेटिका का प्रयोग होगा. मतपत्र और मतपेटिका का प्रयोग कैसे होगा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण तीन फेज में दिया गया. प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारियों सहित करीब एक हजार मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया.