????? ????? ?? ???? ????
संगठन चुनाव को लेकर बैठक फोटो संख्या-19,20मधुपुर : शहर के राजबाडी रोड स्थित एक निजी आवास परिसर में मधुपुर कॉलेज इकाई गठन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मधुपुर कॉलेज इकाई की गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में संघ के प्रदेश सह मंत्री रौशन […]
संगठन चुनाव को लेकर बैठक फोटो संख्या-19,20मधुपुर : शहर के राजबाडी रोड स्थित एक निजी आवास परिसर में मधुपुर कॉलेज इकाई गठन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मधुपुर कॉलेज इकाई की गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में संघ के प्रदेश सह मंत्री रौशन सिंह, राजाराम सिंह चौहान, उत्तम साही व विकास गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण किया. प्रदेश मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित, सामाज हित, राष्ट्र हित में अनवरत कार्य करती आ रही है. संगठन को मजबुती प्रदान करने के उद्देश्य से मधुपुर कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सुजीत यादव को कॉलेज प्रमुख, उपेंद्र गोप को सहप्रमुख, चंदन भैया कॉलेज अध्यक्ष, सुनील मंडल, राहुल भैया, सुभाष मेहरा व निर्मल दास को उपाध्यक्ष, अमित राजा को कॉलेज मंत्री, विधान सिंह, साजन यादव, उदय शंकर व अनिकेत बेसरा को सहमंत्री बनाया गया. जबकि कार्यकारी सदस्य के रूप में सुरज राणा, अजीत दास, रूपेश कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, चंद्र किशोर हेम्ब्रम, सौरव गुप्ता, अनिकेत कुमार, विपिन कुमार, दिनेश यादव, अनुपम कुमार, कुंदन राजा व जावेद अख्तर शामिल है. बैठक में नगर मंत्री विकास गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन किया.