???????????? ? ????????? ?? ??? ??? ????
प्रत्याशियों व समर्थकाें की जुट रही भीड़सोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन से ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में समर्थकोें की भीड़ जुटने लगी थी. प्रत्याशी समर्थकों के साथ रोड-शो करते नजर आ रहे थे. नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस प्रसाशन द्वारा किया गया था. वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिये […]
प्रत्याशियों व समर्थकाें की जुट रही भीड़सोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन से ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में समर्थकोें की भीड़ जुटने लगी थी. प्रत्याशी समर्थकों के साथ रोड-शो करते नजर आ रहे थे. नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस प्रसाशन द्वारा किया गया था. वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिये आरओ जहुर आलम, विपिन कुमार सिंह, समेत सहयोगी सुशील कुमार सिन्हा, राजेश देव, चन्द्रशेखर यादव, रविकान्त समेत कई सहयोगी तथा मुखिया प्रत्याशी के लिऐ आरओ देवलाल उरांव, संतोष कुमार मंडल, श्यामकिशोर मिश्र, जयदेव महतो समेत कई प्रखंडकर्मी को लगाया गया है. सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक प्रत्यासी अपना नामांकन करा सकते हैं.