??? :: ????????? ?? ?? ??? ?? ???? ??? ?? ?????

ओके :: सुहागिनों ने की पति की लंबी आयु की कामनाविशेष पूजा-अर्चना के साथ करवा चौथ व्रत संपन्नचन्द्रमा को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने की मंगलकामनाफोटो सुभाष में प्रतिनिधि, देवघरसुहागिनों का मुख्य पर्व करवा चौथ शुक्रवार की शाम विशेष पूजा के साथ संपन्न हो गया है. सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:09 PM

ओके :: सुहागिनों ने की पति की लंबी आयु की कामनाविशेष पूजा-अर्चना के साथ करवा चौथ व्रत संपन्नचन्द्रमा को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने की मंगलकामनाफोटो सुभाष में प्रतिनिधि, देवघरसुहागिनों का मुख्य पर्व करवा चौथ शुक्रवार की शाम विशेष पूजा के साथ संपन्न हो गया है. सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की़ कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाने की परंपरा चली आ रही है़ करवा चौथ पर्व पर सभी सुहागिन महिलाएं रखती है़ नवविवाहिताओं के लिए इस पर्व को खास माना गया है़ परंपरा अनुसार सुहािगनों ने सुबह में सर्वप्रथम शिव, पार्वती, कार्तिक व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की वहीं शाम में चंद्रमा के दिखाई देते ही अर्घ्य देकर पति की लंबी आयु की कामना करती है. राम मंदिर मुहल्ले में बत्रा परिवार की ओर से करवा चौथ पूजा का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर चंदा बत्रा, पूनम बत्रा, परो बत्रा, दीप बत्रा, एस चौहान, सपना देवी, बबीता देवी, मंजू देवी, सीमा देवी, अंजू देवी, गुड़िया देवी, मोनी देवी आदि शामिल हुई़

Next Article

Exit mobile version