????? ??? 1128 ??????????? ?? ??? ????

पहला चरण का नामांकन समाप्त अंतिम दिन 1128 अभ्यर्थियों ने भरा परचा संवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया. पहले चरण के अंतिम दिन सभी चारों पदों के लिए 1128 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:09 PM

पहला चरण का नामांकन समाप्त अंतिम दिन 1128 अभ्यर्थियों ने भरा परचा संवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया. पहले चरण के अंतिम दिन सभी चारों पदों के लिए 1128 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों में भारी उत्साह रहा. पहले चरण में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 31, मुखिया 183, पंचायत समिति सदस्य 172, वार्ड सदस्य पद के लिए 715 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला परिषद सदस्यदेवघर : 10मोहनपुर : 06देवीपुर : 15मुखियादेवघर : 81मोहनपुर: 60देवीपुर : 42पंचायत समिति सदस्य देवघर : 73मोहनपुर : 61देवीपुर : 38वार्ड सदस्य देवघर : 248मोहनपुर : 312देवीपुर : 115

Next Article

Exit mobile version