पीआरडी कैंप से लौटे छात्र हुए सम्मानित
देवघर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12 से 21 अक्तूबर तक आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड (पीआरडी) कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र राजीव रंजन व काजल कुमारी राव देवघर लौट आयी हैं. एएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-2 के वोलेंटियर को सोमवार को कॉलेज कैंपस में सम्मानित किया गया. इकाई-2 के कार्यक्रम […]
देवघर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12 से 21 अक्तूबर तक आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड (पीआरडी) कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र राजीव रंजन व काजल कुमारी राव देवघर लौट आयी हैं. एएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-2 के वोलेंटियर को सोमवार को कॉलेज कैंपस में सम्मानित किया गया.
इकाई-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा ने बताया कि देश भर में पांच विभिन्न जगहों पर शिविरों के माध्यम से एक हजार छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें चयनित दो सौ छात्रों को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल किया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में छात्रों का परेड कौशल, सांस्कृतिक कौशल, फिटनेस प्रक्रिया, नेतृत्व क्षमता व साक्षात्कार चयन का मापदंड है.
प्रशिक्षण के लिए झारखंड से 29 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था. टीम लीडर के रूप में डॉ रंजीत सिंह गये थे. प्रशिक्षण के बाद छात्रों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्रों को ग्वालियर दर्शन भी कराया गया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी सहित प्रो त्रिपुरारी सिंह, प्रो महेश सिंह, प्रो अशोक मिश्र, पुष्पलता, डॉ शोभा खवाड़े आदि मौजूद थे.