????? ??? ?????? ?? ???? ?? ? ????? ????? ??? ?? ?? ???? ???
दूसरे दिन मुखिया के लिये एक व वार्ड सदस्य में दो ने परचा भराफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मात्र एक मुखिया व दो वार्ड सदस्य ने ही परचा भरा. रक्ति पंचायत के एक मात्र उमीदवार हबीब अंसारी ने ही अपना नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिये पाटनेश्वर मांझी पंचायत बेजुकूरा […]
दूसरे दिन मुखिया के लिये एक व वार्ड सदस्य में दो ने परचा भराफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मात्र एक मुखिया व दो वार्ड सदस्य ने ही परचा भरा. रक्ति पंचायत के एक मात्र उमीदवार हबीब अंसारी ने ही अपना नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिये पाटनेश्वर मांझी पंचायत बेजुकूरा संख्या चार, बहादुर महतो लखोरिया पंचायत वार्ड संख्या 09 से अपना नामांकन दाखिल किया. चौठ का दिखा असरशनिवार को दूसरा चौठ तिथि शुभ कार्यों के लिए ठीक नहीं माना गया है. इसी कारण नामांकन करने वाले अभ्यर्थी नहीं के बराबर पहुंचे. सोमवार को पंचमी तिथि पड़ता है. उस दिन नामांकन के लिए मुखिया व वार्ड सदस्यों के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना है. प्रखंड नाजीर कोषंग से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया के कुल 95 व वार्ड सदस्य के लिये अब तक 336 लोगों ने नाजीर रसीद कटाया है.