??????? ?? ???? ?????? ????? ??? ????-????
पहलवानी का करतब दिखाकर चलाते हैं रोजी-रोटीफोटो – करतब दिखाते राजु भारतीसारठ बाजार. बिहार के मधुबनी के राजू भारती पिछले कई सालों से कई शहरों, कस्बों एवं चौक–चौराहे पर अपनी करतब दिखाकर अपना रोजी–रोटी चला रहें हैं. इसी क्रम में सारठ में करतब दिखाते हुए राजू ने कहा कि पिछले कई सालों से करतब दिखा […]
पहलवानी का करतब दिखाकर चलाते हैं रोजी-रोटीफोटो – करतब दिखाते राजु भारतीसारठ बाजार. बिहार के मधुबनी के राजू भारती पिछले कई सालों से कई शहरों, कस्बों एवं चौक–चौराहे पर अपनी करतब दिखाकर अपना रोजी–रोटी चला रहें हैं. इसी क्रम में सारठ में करतब दिखाते हुए राजू ने कहा कि पिछले कई सालों से करतब दिखा रहे हैं. साथ ही करतब के जरिये युवाओं को नियमित व्यायाम करने का सलाह भी दे रहे हैं. कहा कि देश के कई राज्यों में घूम–घूम कर अपनी कला का प्रदर्शन करतें हैं. उससे जो भी कमाई होती हैं उसी से रोजी–रोटी चलातें हैं. कहा कि सबके पास कोई कला होता है, जिसके कारण वह जाना जाता है. अंत में उन्होंने कहा कि मेरा करतब ही मेरी पहचान है.