15 ???? ?? ????? ???? ?? ????
15 पंसस ने दाखिल किया का परचा फोटो संख्या-5,6कैप्सन-5 घरघरजोरी पंसस के लिए परचा दाखिल करते व 6 करौं के बघनाडीह पंसस के अभ्यर्थीमधुपुर. पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामवृक्ष महतो के समक्ष मधुपुर प्रखंड के 15 पंसस पद के लिए अभ्यर्थियों परचा दाखिल किया. प्रखंड कल्याण […]
15 पंसस ने दाखिल किया का परचा फोटो संख्या-5,6कैप्सन-5 घरघरजोरी पंसस के लिए परचा दाखिल करते व 6 करौं के बघनाडीह पंसस के अभ्यर्थीमधुपुर. पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामवृक्ष महतो के समक्ष मधुपुर प्रखंड के 15 पंसस पद के लिए अभ्यर्थियों परचा दाखिल किया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर साह के समक्ष करौं प्रखंड के एक पंसस पद के लिए परचा दाखिल किया. इसमें 11 पुरूष व 2 महिला शामिल है. नामांकन को लेकर कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. नामांकन के लिए लोग समर्थकों के साथ जोश के साथ पहुंचे थे. युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई.