??? ???? ?????? ?? ???? ??? ???

नबी हासन चिश्ती का उर्स पाक मना फोटो संख्या-11मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला स्थित नबी हसन चिश्ती के मजार पर लोगों द्वारा चादरपोशी कर उर्स पाक मनाया. इस अवसर पर दर्जनों महिला व पुरूषों ने चादरपोशी किया. मौके पर मजार के खादीम अब्दुल मतीन शाह ने बताया कि वर्ष 1999 से लखना में नबी हसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:13 PM

नबी हासन चिश्ती का उर्स पाक मना फोटो संख्या-11मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला स्थित नबी हसन चिश्ती के मजार पर लोगों द्वारा चादरपोशी कर उर्स पाक मनाया. इस अवसर पर दर्जनों महिला व पुरूषों ने चादरपोशी किया. मौके पर मजार के खादीम अब्दुल मतीन शाह ने बताया कि वर्ष 1999 से लखना में नबी हसन चिश्ती के मजार पर उर्स पाक मनाया जा रहा है. उर्स में बिहार, झारखंड व बंगाल लोग अपने-अपने मन्नते मांगने आते हैं. उन्होंने कहा कि नबी हसन चिश्ती 1941-1952 तक अजमेर में रह कर दीन का खिदमत किया. वहीं उन्हें नबी हसन चिश्ती का लकब दिया गया. कहा कि बाबा समसुद्वीन रहमतुल्ला अलेह व हजरत इबराहीम रहमतुल्ला से मुरीद हुए थे. तब से ही अजमेर में ही अपनी सेवा दी.

Next Article

Exit mobile version