?????? ???? ???? ?? ??? ????? ?? ???? ??? ????
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक मधुपुर. पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय में जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के संकुल समन्वयक के साथ बैठक हुई. पंकज ने बताया कि मार्च 2018 तक पूरे मधुपुर को खुले शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके […]
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक मधुपुर. पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय में जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के संकुल समन्वयक के साथ बैठक हुई. पंकज ने बताया कि मार्च 2018 तक पूरे मधुपुर को खुले शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलग-अलग वर्ष प्रखंड को लक्षित कर युद्ध स्तर पर कार्य करने की रणनीति तैयार की गयी है. कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2016 में 2 व 2017 में 2 एवं 2018 में एक प्रखंड को खुले शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि बेस लाइन सर्वे में अंकित योग्य लाभुकों के घर शौचालय का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लाभुक स्वयं शौचालय का निर्माण किया है. उन्हें ऑल लाइन इंट्री और फोटो अपलोड कर प्रोत्साहन राशि आरटीजीएस के माध्यम से दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाता का संचालन जल सहिया और विभाग के कनीय व सहायक अभियंता के माध्यम से होगा.