???? ??? ???????? ?? ??? ????
खोरादह-ठाढ़ी रोड की घटना बालू लदा ट्रैक्टर घर में घुसाबिजली पोल व 11000 केवीके तार भी क्षतिग्रस्तगाड़ी छोड़ फरार हुआ चालक, कुंडा पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लाया थानामालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिससंवाददाता, देवघरशनिवार अहले सुबह कुंडा थानांतर्गत खोरादह-ठाढ़ी रोड में बालू लदा बिना नंबर के एक ट्रैक्टर […]
खोरादह-ठाढ़ी रोड की घटना बालू लदा ट्रैक्टर घर में घुसाबिजली पोल व 11000 केवीके तार भी क्षतिग्रस्तगाड़ी छोड़ फरार हुआ चालक, कुंडा पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लाया थानामालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिससंवाददाता, देवघरशनिवार अहले सुबह कुंडा थानांतर्गत खोरादह-ठाढ़ी रोड में बालू लदा बिना नंबर के एक ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ा तो गाड़ी सामने के बिजली पोल व 11000 केवीके तार को तोड़ते हुए मुनिया देवी के घर में घुस गयी. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाने के एसआइ मरियानुस खलको सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके पूर्व ही गाड़ी छोड़ कर चालक वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल से उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. एसआइ खलको ने बताया कि घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में बिजली विभाग सहित मुनिया देवी को हजारों की क्षति पहुंचाने का आरोप है. इधर पुलिस इस बिंदु को भी ध्यान में रख कर पड़ताल में जुटी है कि उक्त ट्रैक्टर पर कैसा व किसका बालू लोड था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी.