?? ?????? ?? ?????? ??? ?? ???
ओम प्रकाश ने बढ़ाया देश का मानअंतरराष्ट्रीय रेसलिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक फोटो दिनकर के फोल्डर में ओम प्रकाश के नाम सेसंवाददाता, देवघरझारखंड के ओम प्रकाश गुप्ता ने पौलेंड में अपने देश व प्रांत का नाम रोशन किया है. उसने पौलेंड में आयोजित यूनाईटेड रेसलिंग वर्ल्ड प्रतियोगिता में 80केजी भार में हिस्सा लिया. इसमें […]
ओम प्रकाश ने बढ़ाया देश का मानअंतरराष्ट्रीय रेसलिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक फोटो दिनकर के फोल्डर में ओम प्रकाश के नाम सेसंवाददाता, देवघरझारखंड के ओम प्रकाश गुप्ता ने पौलेंड में अपने देश व प्रांत का नाम रोशन किया है. उसने पौलेंड में आयोजित यूनाईटेड रेसलिंग वर्ल्ड प्रतियोगिता में 80केजी भार में हिस्सा लिया. इसमें तृतीय स्थान लाकर कास्य पदक पर कब्जा जमाया. ओम प्रकाश ने इस उपलब्धि के लिए माता-पिता, गुरु शैलेंद्र पाठक व मित्रों को समर्पित किया है. इस संबंध में शैलेंद्र पाठक ने बताया कि ओम प्रकाश में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. सरकार की ओर से समुचित सुविधा मिले तो वह बेहतर मुकाम हासिल कर सकता है. उस पर पूरे प्रांत को नाज है. ओम प्रकाश की उपलब्धि पर देवघर जिला की ओर से डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, राम प्रवेश सिंह, आशीष झा, धर्मेंद्र देव, सुरेशानंद झा, अशोक कुमार, आलोक कुमार, गिरिधारी यादव, संजय झा, चेतराम श्रृंगारी आदि खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.