??? :: ????????? ???? ?? ????? ????????? ?? ?????? ?? ???? ??

ओके :: श्रीकृष्ण लीला की जीवंत प्रस्तुति दे बच्चों ने मोहा मनफोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरबाबामंदिर में श्री बैद्यनाथ कीर्तन मंडली के तत्वावधान में आयोजित मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में शनिवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं जीवंत प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:08 PM

ओके :: श्रीकृष्ण लीला की जीवंत प्रस्तुति दे बच्चों ने मोहा मनफोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरबाबामंदिर में श्री बैद्यनाथ कीर्तन मंडली के तत्वावधान में आयोजित मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में शनिवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं जीवंत प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. श्रीकृष्ण लीला में लीन दर्शकाें को वृंदावन पहुंचा दिया. इस दौरान बच्चों ने माखन चोरी लीला, गोवर्द्धन लीला, रास नृत्य, लोक नृत्य, होली की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों वाहवाही बटोरी. सांस्कृतिक संध्या में सुजाता चक्रवर्ती, रामानुजम, स्पर्धा, तनीषा दासगुप्ता, तान्या, श्रूति, आर्या नरौने, तुरीना, पीया, निराक्षी साह, मेधा, माधवी, काव्या, आयूषी व परिहस्त कत्थक नृत्य संस्थान के 35 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. आयोजन को सफल बनाने में संजीव परिहस्त, वरुण कुमार, गौतम कुमार, धनंजय खवाड़े ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version