??????? ?? ?? ???? ?????? ??????? ?????

छठ पूजा सेवा समिति पवित्र शिवगंगा तट की बैठक में कई प्रस्ताव पारितशिवगंगा तट पर होगी आकर्षक विद्युत सज्जाफोटो दिनकर के फोल्डर में संवाददाता, देवघरछठ पूजा सेवा समिति पवित्र शिवगंगा तट की महती बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पन्नालाल मिश्र ने की. इसमें शिवगंगा में फैली गंदगी पर दु:ख प्रकट किया गया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:59 PM

छठ पूजा सेवा समिति पवित्र शिवगंगा तट की बैठक में कई प्रस्ताव पारितशिवगंगा तट पर होगी आकर्षक विद्युत सज्जाफोटो दिनकर के फोल्डर में संवाददाता, देवघरछठ पूजा सेवा समिति पवित्र शिवगंगा तट की महती बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पन्नालाल मिश्र ने की. इसमें शिवगंगा में फैली गंदगी पर दु:ख प्रकट किया गया. इसके लिए केवल प्रशासन के जिम्मे छोड़ने की बजाय जनता को भी आगे आने की अपील की गयी. सर्वप्रथम श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया. इसके लिए पर्व से पूर्व शिवगंगा की साफ-सफाई व रंग-रोगन किया जायेगा. सोमवार से रंगाई का काम शुरू हो जायेगा. शिवगंगा तट के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जायेगा. मौके पर महामंत्री जगदीश मुंदड़ा, हनुमान प्रसाद केसरी, प्रदीप कुमार केसरी, बुद्धिनाथ झा, रवि झा, शंकर कुमार, गोपाल कुमार, विनोद वर्मा, रमाशंकर गोस्वामी, रवि गुप्ता, विनोद केसरी, मोनू केसरी, रतन केसरी, कुणाल गोस्वामी, टिंकू केसरी, दिलीप केसरी, उपेंद्र केसरी, मणी केसरी, अनिल केसरी आदि दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version