??? :: ????? ????????? ????? ??? ??? ??????? ????
ओके :: किड्स इंटरनेशनल स्कूल में मना हैलोवीन दिवससंवाददाता, देवघर किड्स इंटरनेशनल स्कूल में हैलोवीन दिवस मनाया गया. हैलोवीन दिवस पर स्कूल को विशेष तौर पर बैलून से सजाया गया था. बच्चे तरह-तरह के मुखौटा पहने हुए थे. डरावनी आवाज में बच्चे एक-दूसरे को डरा रहे थे. बच्चों ने खुशी-खुशी हैलोवीन दिवस को उत्साह के […]
ओके :: किड्स इंटरनेशनल स्कूल में मना हैलोवीन दिवससंवाददाता, देवघर किड्स इंटरनेशनल स्कूल में हैलोवीन दिवस मनाया गया. हैलोवीन दिवस पर स्कूल को विशेष तौर पर बैलून से सजाया गया था. बच्चे तरह-तरह के मुखौटा पहने हुए थे. डरावनी आवाज में बच्चे एक-दूसरे को डरा रहे थे. बच्चों ने खुशी-खुशी हैलोवीन दिवस को उत्साह के साथ मनाया. इसमें बच्चों के अभिभावकों की भूमिका सराहनीय रही. स्कूल के छात्र अक्षत, आशुतोष, रूद्र, ओम, मयंक, प्रियांशु, सन्नी, सोनाली, लीजा, अरनवी, आद्या, उर्वी, यश, श्रीश्रीद, अभिक और अरनव आदि मुखौटा में काफी आकर्षक लग रहे थे. स्कूल की निदेशिका काम्या मनोहरण ने शिक्षिका नेहा, पूजा, आकांक्षा, रंजना, सहायिका साजो एवं संजू के प्रयासों को खूब सराहा. इस मौके पर काफी संख्या में छात्रों के अलावा अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित थे.