????? ??? ?? ????, ?? ???? ?????? ???
बिजली तार की चोरी, कई गांव अंधेरे में प्रतिनिधि, पालोजोरी थाना क्षेत्र के डोमाडीह-हेरलाडंगाल गांव के बीच 11 केबीए का 8 पोल बिजली तार अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात्रि को चोरी कर ली. जिसके कारण डोमाडीह, कोलगी, हेरलाडंगाल सहित अन्य गांवों में अंधेरा पसर गया है. इस संबंध में ग्रामीण एनुल शेख, लक्षमण मंडल, […]
बिजली तार की चोरी, कई गांव अंधेरे में प्रतिनिधि, पालोजोरी थाना क्षेत्र के डोमाडीह-हेरलाडंगाल गांव के बीच 11 केबीए का 8 पोल बिजली तार अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात्रि को चोरी कर ली. जिसके कारण डोमाडीह, कोलगी, हेरलाडंगाल सहित अन्य गांवों में अंधेरा पसर गया है. इस संबंध में ग्रामीण एनुल शेख, लक्षमण मंडल, धिरेन्द्र मंडल, उमेश राय, गणपत राय, युगल राय, दशरथ पंडित, दिलिप पंडित, रामदेव पंडित, नेपाल मोहली, पोटल मोहली, चन्दराय मोहली, सागर मोहली सहित अन्य लोगों ने विद्युत विभाग के जेई व एई को जानकारी देते हुए अविलंब तार उपलब्ध कराने की मांग की है.