??? ??? ??? ??? ??????? ?? ??????

शहर में बढ़ रहा मलेरिया का प्रकोपमच्छरों से बचाव करने में नगर पर्षद नाकामखराब पड़ी है फॉगिंग मशीनफोटो संख्या-7कैप्सन-नप में खराब पडा फोगिंग मशीनमधुपुर : शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मलेरिया के रोगियों में भी वृद्वि हो रही है. मलेरिया से पीडि़त लोग अनुमंडलीय अस्पताल और निजी क्लिनिकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:54 PM

शहर में बढ़ रहा मलेरिया का प्रकोपमच्छरों से बचाव करने में नगर पर्षद नाकामखराब पड़ी है फॉगिंग मशीनफोटो संख्या-7कैप्सन-नप में खराब पडा फोगिंग मशीनमधुपुर : शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मलेरिया के रोगियों में भी वृद्वि हो रही है. मलेरिया से पीडि़त लोग अनुमंडलीय अस्पताल और निजी क्लिनिकों में इलाज करा रहा है. बावजूद नगर पर्षद द्वारा शहर में फोगिंग मशीन के माध्यम से दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है और न ही नालों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा. इस संबंध में लोगों ने बताया कि शहर में मच्छरों का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस कारण मलेरिया, डेंगू आदि बीमारी का खतरा बढ़ गया है. लेकिन नगर पर्षद में लाखों का फोगिंग मशीन वर्षो से खराब पड़ा हुआ है. नप प्रशासन ने फोगिंग मशीन को बनाने के प्रति उदासीन है. शहरवासियों ने अनुमंडल प्रशासन से दवा छिड़काव की मांग की है. क्या कहते है अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षकडा. सुनील मरांडी ने कहा कि मच्छर के डंसने से मलेरिया व डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी होती है. इससे बचाव के लिए आसपास गंदे पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए. इससे मच्छर पैदा होते हैं. उन्होंने कहा कि ब्लीचिंग आदि छिड़काव से कुछ हद तक मच्छर का प्रकोप से बचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version