???? ???? ??? ???? ??? ???? ???…
मधुर मधुर नाम सीता राम सीता राम…फोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में पंडा कीर्तन मंडली की ओर से मास व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन जारी है़ कीर्तन में हरिनाम की बोल लगा कर फेरी के लिए हर दिन हजारों की संख्या में भक्तों का आना जारी है़ वहीं शाम को हर दिन […]
मधुर मधुर नाम सीता राम सीता राम…फोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में पंडा कीर्तन मंडली की ओर से मास व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन जारी है़ कीर्तन में हरिनाम की बोल लगा कर फेरी के लिए हर दिन हजारों की संख्या में भक्तों का आना जारी है़ वहीं शाम को हर दिन देश के कोने-कोने से आये भजन गायकों का भजन कार्यक्रम भी जारी है़ रविवार को शाम सात बजे से आकाशवाणी भागलपुर के भजन गायक डॉ दीपक मिश्रा के भजनों पर परिसर में बैठे श्रोता देर रात तक झूमते रहे़ श्री मिश्रा द्वारा प्रस्तुत चर्चित भजन मधुर मधुर नाम सीता राम सीता राम… के बोल पर भक्तों को कृष्ण भक्ति में घंटों लीन रखा़ तबला पर गोपाल कृष्ण मिश्र व की पैड पर ओम प्रकाश जी साथ देते रहे़