??? :: ????? ?? ????? ????? ????? ?? ????
ओके :: पुलिस से ताड़ी दुकान हटाने की मांगदेवघर. हिरना मुहल्ले के पांच दर्जन से अधिक लोग एकजुट होकर रविवार दिन में नगर थाना पहुंचे. इनलोगों के साथ उस इलाके के वार्ड पार्षद भी थे. मुहल्ला वासियों ने मुहल्ले से ताड़ी दुकान हटाने की मांग की और कहा कि इससे आसपास में जुआड़ियों की जमावड़ा […]
ओके :: पुलिस से ताड़ी दुकान हटाने की मांगदेवघर. हिरना मुहल्ले के पांच दर्जन से अधिक लोग एकजुट होकर रविवार दिन में नगर थाना पहुंचे. इनलोगों के साथ उस इलाके के वार्ड पार्षद भी थे. मुहल्ला वासियों ने मुहल्ले से ताड़ी दुकान हटाने की मांग की और कहा कि इससे आसपास में जुआड़ियों की जमावड़ा लगा रहता है. इसके खिलाफ वार्ड पार्षद समेत मुहल्लावासियों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है.