profilePicture

??????? ???? ?? ????? ??? ?? ?? ??????

बघाकुरा जमीन के मामले में एक से पूछताछदेवघर : मोहनपुर थाना के बघाकुरा जमीन विवाद में बिनोद मठपति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने ठाढ़ी गांव से एक युवक को पूछताछ के हिरासत में लिया है. पुलिस ने उक्त युवक से इस घटना के अारोपित बजरंगी महथा समेत उसके भाइयों तूफान महथा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 10:31 PM

बघाकुरा जमीन के मामले में एक से पूछताछदेवघर : मोहनपुर थाना के बघाकुरा जमीन विवाद में बिनोद मठपति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने ठाढ़ी गांव से एक युवक को पूछताछ के हिरासत में लिया है. पुलिस ने उक्त युवक से इस घटना के अारोपित बजरंगी महथा समेत उसके भाइयों तूफान महथा, सावन महथा व सहयोगी अभय महथा के ठिकानों का पता लगा रही है. युवक के निशानदेही पर पुलिस रविवार को भी रिखियाहाट के आसपास कुछ इलाकाें में छापेमारी की. लेकिन एक भी अारोपित पुलिस पकड़ में नहीं आया. बताया जाता है कि उक्त युवक बजरंगी का रिश्तेदार है व उसके साथ रहता था. बघाकुरा जमीन पर रविवार को पूरी तरह कार्य बंद रहा.

Next Article

Exit mobile version