हैंडराइटिंग का नमूना नहीं भेज सकी पुलिस

देवघर: चांदनी मर्डर मिस्ट्री कांड में सुसाइडल नोट की जांच के लिए सेंट्रल फोरेंसिक लैब के हेंडराइटिंग एक्सपर्ट द्वारा फिर से मांगे गये मृतका व आरोपित के हस्ताक्षर का नमूना पुलिस द्वारा नहीं भेजा जा सका है. लैब द्वारा पुन: तीन प्रतियों में दोनों के हस्ताक्षर का नमूना करीब एक माह पूर्व ही मांगा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 8:26 AM

देवघर: चांदनी मर्डर मिस्ट्री कांड में सुसाइडल नोट की जांच के लिए सेंट्रल फोरेंसिक लैब के हेंडराइटिंग एक्सपर्ट द्वारा फिर से मांगे गये मृतका व आरोपित के हस्ताक्षर का नमूना पुलिस द्वारा नहीं भेजा जा सका है.

लैब द्वारा पुन: तीन प्रतियों में दोनों के हस्ताक्षर का नमूना करीब एक माह पूर्व ही मांगा गया है. इस संबंध में सेंट्रल फोरेंसिक लैब द्वारा देवघर पुलिस को एक महीने पूर्व ही पत्र मिला था. इतने दिनों बाद भी हस्ताक्षर नमूना पुलिस कलेक्ट नहीं कर पायी है. मृतका चांदनी के हस्ताक्षर का नमूना लेने के लिए कांड के आइओ 21 अक्तूबर को बाजला कॉलेज पहुंचे थे.

इस संबंध में प्राचार्य को आवेदन भी दिया था. दशहरा के पूर्व कोर्ट के आदेश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में आइओ ने कांड के आरोपित चांदनी की सहेली से सुसाइडल नोट को तीन प्रति में बनवाया गया था. वहीं उस पर हस्ताक्षर भी बनवाया था. सारी प्रक्रिया पूरी कर सीलबंद लिफाफे में नमूना को पुन: सेंट्रल फोरेंसिक लैब कोलकाता भेजा जाना है.

Next Article

Exit mobile version