???????? ????? ??? ??? ??
सेनेट्री दुकान में लगी आगफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरनगर थाना के कचहरी रोड स्थित सेनेट्री दुकान मां काली इंटरप्राइजेज में सोमवार अहले सुबह शॉट-सर्किट से आग लग गयी. अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक सुनील वर्णवाल को सूचना दी. मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को मोबाइल के माध्यम से […]
सेनेट्री दुकान में लगी आगफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरनगर थाना के कचहरी रोड स्थित सेनेट्री दुकान मां काली इंटरप्राइजेज में सोमवार अहले सुबह शॉट-सर्किट से आग लग गयी. अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक सुनील वर्णवाल को सूचना दी. मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को मोबाइल के माध्यम से दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पहुंचे व आग पर काबू पाया. दुकानदार का कहना है कि घटना में करीब 15 हजार रुपये के समान क्षति हो गये.