??? :: ???????? ?????? ?????????, ?? ???????? ??

ओके :: गंगोत्री पहुंचे श्रद्धालु, आज उठायेंगे जलफोटो दिनकर के फोल्डर में गंगोत्री के नाम से-26 अक्टूबर को देवघर से गोमुख रवाना हुए थे श्रद्धालु-लगभग तीन महीनें पैदल चल जल लेकर आयेंगे बाबाधाम संवाददाता, देवघरबाबाधाम से श्रद्धालुओं का जत्था गंगोत्री पहुंच चुका है़ श्रद्धालु मंगलवार को गोमुख गंगोत्री से जल उठायेंगे़ वहां से पैदल कांवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:46 PM

ओके :: गंगोत्री पहुंचे श्रद्धालु, आज उठायेंगे जलफोटो दिनकर के फोल्डर में गंगोत्री के नाम से-26 अक्टूबर को देवघर से गोमुख रवाना हुए थे श्रद्धालु-लगभग तीन महीनें पैदल चल जल लेकर आयेंगे बाबाधाम संवाददाता, देवघरबाबाधाम से श्रद्धालुओं का जत्था गंगोत्री पहुंच चुका है़ श्रद्धालु मंगलवार को गोमुख गंगोत्री से जल उठायेंगे़ वहां से पैदल कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ आयेंगे़ इसमें कुल नौ सदस्य है़ं रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि विश्व कल्याणार्थ कांवर उठायेंगे़ बाबा के आशीर्वाद से अब तक ठीक-ठाक है़ मौसम में ठंडापन आ गया है. टीम में तीर्थपुरोहित समाज के सात श्रद्धालु और दो सेवक है़ं इसमें पद्मानंद मिश्र, अनंत खवाड़े, अमित मिश्र, लड्डू झा, उदय शंकर जजवाड़े, विनोद झा श्रद्धालु सहित सेवक लड्डू कुमार और रंजन गोस्वामी है़ं विदित हो कि देवघर से दो टीम गोमुख गंगोत्री से पैदल कांवर लाने गये है़ं इसमें एक टीम 26 अक्तूबर को ही देवघर से रवाना हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version