?????? ???-?? ?? ??????? ??????? ?? ???? ????? ???

स्नातक खंड-दो के दर्जनों छात्रों को मिला शून्य अंक- देवघर कॉलेज के तीन दर्जन से अधिक छात्र हैं परेशान- कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक से लगा चुके हैं गुहार- अंक पत्र में सुधार के नाम पर मिल रहा है सिर्फ आश्वासनसंवाददाता, देवघरसिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा स्नातक खंड-दो का परीक्षा परिणाम जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:34 PM

स्नातक खंड-दो के दर्जनों छात्रों को मिला शून्य अंक- देवघर कॉलेज के तीन दर्जन से अधिक छात्र हैं परेशान- कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक से लगा चुके हैं गुहार- अंक पत्र में सुधार के नाम पर मिल रहा है सिर्फ आश्वासनसंवाददाता, देवघरसिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा स्नातक खंड-दो का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. देवघर कॉलेज के करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों को अंगरेजी प्रतिष्ठा एवं अंगरेजी ऐच्छिक विषय में शून्य अंक मिला है. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के इस रवैये से विद्यार्थी काफी परेशान हैं. अंक पत्र में सुधार के लिए विद्यार्थियों ने कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अबतक अंक पत्र में सुधार नहीं किया गया है. विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर दिया. बावजूद अंक शून्य दिया गया. विश्वविद्यालय के इस रवैये से छात्रों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. पूरे मामले पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का पक्ष लेना चाहा. लेकिन, मौके पर उपलब्ध नहीं हुए.

Next Article

Exit mobile version